पिछले कई दिनों से चीन और भारत की सेना आमने सामने है. इस बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिक्किम के लोग चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए नहीं जुड़े थे.
सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में पवन का यह पांचवा कार्यकाल है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा दार्जिलिंग में चल रहे विरोध के चलते सिक्किम को पिछले 30 सालों में 60,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. सिक्किम दो हाईवे से जुड़ा हुआ है. दोनों हाईवे नॉर्थ बंगाल हिल्स से होते हुए गुजरते हैं.
1975 में सिक्किम भारत के 22वें राज्य के रूप में जुड़ा था. राज्य एनएच10 से जुड़ा हुआ है जो दार्जिलिंग और कलिमपोंग से गुजरते हैं. राज्य में अनिश्चिकाल बंद के चलते एनएच10 15 जून से बंद है. उन्होंने कहा कि चीन की ओर से नाथु ला बॉर्डर पर दबाव बन रहा है, वहीं दूसरी ओर सिलिगुड़ी से कहा जा रहा है कि वह सिक्किम में पैट्रोल और खाना नहीं आने देंगे.
चामलिंग ने कहा ‘एनएच10 हमारी लाइफलाइन है और यह राज्य का कमजोर बिंदु भी है. पिछले 30 सालों में गोरखालैंड विद्रोह के कारण एनएच10 कई बार बंद हो चुका है. जिससे राज्य को काफी नुकसान हुआ है.’
चामलिंग का बयान ऐसे समय में आया है. जब ईस्टर्न बॉर्डर पर चीन और भारत आमने सामने हैं. वहीं साउथ में दार्जिलिंग में गोरखालैंड को लेकर अनिश्चितकालीन बंद है. इससे राज्य को सप्लाई प्रभावित हो रही है. रोजाना की जरूरतमंद चीजें भी नहीं पहुंच पा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.