live
S M L

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, जैश के दो आतंकी ढेर

इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं.

Updated On: Feb 27, 2019 10:29 AM IST

FP Staff

0
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, जैश के दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शोपियां जिले के मीमेंदर इलाके में खोज और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़स्थल से हथियार वगैरह बरामद किए गए हैं.

बता दें कि पुलवामा अटैक के 12 दिनों बाद भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर हवाई कार्रवाई की थी, जिसमें 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई. इसके बाद से मंगलवार की शाम से ही पाकिस्तान की ओर से सीमापर भारी गोलीबारी की जा रही थी और मोर्टार दागे जा रहे थे. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को जवाब दे रही है. खबरें हैं कि इससे पाकिस्तानी सेना की चौकियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi