live
S M L

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर फेंका गया जूता

दोनों बार फेंके गए जूते को नवीन पटनायक के सुरक्षाकर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपने हाथों से रोक दिया और सीएम को मंच से हटा दिया इस वजह से पटनायक को कोई चोट नहीं लगी

Updated On: Feb 20, 2018 09:33 PM IST

FP Staff

0
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर फेंका गया जूता

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर बारगढ़ में एक आमसभा को संबोधित करने के दौरान जूता फेंका गया. लेकिन, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के चलते उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची.

खबरों के अनुसार नवीन पटनायक बीजापुर उपचुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी रीता साहू के पक्ष में बारगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी दर्शकों में मौजूद एक शख्स ने मंच के करीब से पटनायक पर दो बार जूतों से हमला किया. दोनों बार फेंके गए जूते को नवीन पटनायक के सुरक्षाकर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपने हाथों से रोक दिया और सीएम को मंच से हटा दिया इस वजह से पटनायक को कोई चोट नहीं लगी.

इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी जिसमें उसे चोट भी आई है. हमलावर को जख्मी हालात में बारपाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले ओडिशा के बालासोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने पटनायक पर अंडा फेंका था. हालांकि अंडा पटनायक तक नहीं पहुंचा था. बाद में पुलिस ने अंडा फेंकने वाली महिला को मौके से हिरासत में ले लिया था. इससे पहले वर्ष 2016 में भी एक कार्यक्रम के दौरान नवीन पटनायक पर अंडा फेंकने का मामला सामने आया था. खबरों के मुताबिक तब मयूरभंज जिले में एक रैली के दौरान पटनायक पर एक युवक ने अंडा फेंका था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi