live
S M L

रवींद्र गायकवाड ने बीच में ही छोड़ी ट्रेन

रवींद्र गायकवाड शुक्रवार शाम हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मुंबई के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से रवाना हुए थे

Updated On: Mar 25, 2017 11:27 PM IST

Bhasha

0
रवींद्र गायकवाड ने बीच में ही छोड़ी ट्रेन

देश की सभी बड़ी एअरलाइनों द्वारा उड़ान प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ट्रेन से यात्रा करने को मजबूर हुए शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ शनिवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं उतरे और उन्होंने ट्रेन बीच में ही छोड़ दी.

शिवसेना के सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि वह गुजरात के वापी स्टेशन पर उतर गए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह मुंबई गए या अपने निर्वाचन क्षेत्र उस्मानाबाद चले गए .

ऐसा माना जा रहा है कि वह शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे जिन्होंने एअरलाइन के अधिकारी की चप्पल से पिटाई की घटना पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

एअर इंडिया और सभी बड़ी घरेलू एआरलाइनों द्वारा उड़ान प्रतिबंध लगाए जाने के कारण 57 साल के सांसद शुक्रवार शाम दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मुंबई के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से रवाना हुए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi