live
S M L

BJP और RSS के कार्यकर्ताओं की हत्या पर बोले शिवराज, कांग्रेस ने राज्य को अराजक स्थिति में डाल दिया है

शिवराज ने कहा, 'हम आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या की घटनाओं के बीच कैसे चुप रह सकते हैं

Updated On: Jan 24, 2019 02:58 PM IST

FP Staff

0
BJP और RSS के कार्यकर्ताओं की हत्या पर बोले शिवराज, कांग्रेस ने राज्य को अराजक स्थिति में डाल दिया है

मध्यप्रदेश में बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल रतलाम में एक आरएसएस के कार्यकर्ता की हत्या हो गई. ऐसी ही हत्या अन्य जगहों पर हो रही है. जब हम इन हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो हमें शांत रहने के लिए कहा जाता है, और कहा जाता है कि हम राजनीति कर रहे हैं.

शिवराज ने कहा, 'हम आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या की घटनाओं के बीच कैसे चुप रह सकते हैं. हत्यारों को जरूर पकड़ा जाना चाहिए. कांग्रेस ने राज्य को अराजक स्थिति में डाल दिया है. हम ये नहीं सह सकते.'

बता दें कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 36 साल के पूर्व मंडल कार्यवाह हिम्मत पाटीदार की कथित रूप से गला रेतकर और चेहरा जला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi