हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि एयरलाइंस कंपनियां गुंडे की तरह व्यवहार कर रही है. वह आतंकवादियों को तो विमान में यात्रा करने दे रही है लेकिन आम लोगों पर रोक लगा रही हैं.
शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एयरलाइंस कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर रोक लगा रखी है.
अभी तक इस देश में तानाशाही नहीं आई है
शिवसेना के सांसदों ने हवाई यात्रा पर रोक के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ बैठक की. इस बैठक से पहले सांसदों ने कहा कि अभी तक इस देश में तानाशाही नहीं आई है. सांसदों का कहना था कि एयर इंडिया को सांसद से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि अभद्र व्यवहार पहले उन्होंने शुरू किया था.
पार्टी के नेता संजय राउत ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘गायकवाड़ ने क्या किया है? एयरलाइन कंपनियां माफिया और गुंडे की तरह व्यवहार कर रही है. आपकी कंपनियों में,आपकी कुर्सी के नीचे क्या हो रहा है. आपको उसे देखना चाहिए. मैं अभी बहुत कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मैं लोकसभा अध्यक्ष से मिलने जा रहा हूं.’
उन्होंने कहा, ‘सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सांसद ने भी एफआईआर दर्ज कराई है. जांच जारी है.’
क्या गायकवाड़ आतंकवादी हैं?
जब उनसे पूछा गया कि सांसद की हवाई यात्रा पर रोक लगानी चाहिए तो उनका कहना था, ‘उन पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए. क्या वह आतंकवादी हैं? आतंकवादी, अंडरवर्ल्ड डॉन और भ्रष्ट व्यक्ति एयरलाइन से यात्रा कर सकता है. लेकिन एक सांसद जो कि एक साधारण आदमी है, वह यात्रा नहीं कर सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है. किसने क्या किया है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. इस देश में अभी तक तानाशाही की शुरुआत नहीं हुई है. अगर वह किसी और के दबाव में ऐसा कर रहे हैं तो यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा.’