जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज भारत आ रहे हैं. वो भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. आबे और मोदी 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
इस दौरे का सबसे अहम आकर्षण गुजरात के अहमदाबाद में दोनों प्रधानमंत्रियों का रोड शो होगा. बीजेपी के मुताबिक आठ किलोमीटर लंबा रोड शो अहमदाबाद हवाई अड्डे से शुरू होगा और साबरमती आश्रम पर खत्म होगा.
इसके साथ ही सबकी नजरें बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी होंगी. पीएम मोदी और शिंजो आबे 14 सितंबर को गुजरात के शहर में प्रस्तावित अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल नेटवर्क के लिए आधारशिला रखेंगे. हाई स्पीड रेल नेटवर्क को आम तौर पर बुलेट ट्रेन कहा जाता है. बुलेट ट्रेन में 750 यात्रियों के सवार होने की क्षमता होती है. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय सात घंटे से घटकर से तीन घंटे रह जाएगा .
परियोजना पर करीब 1.10 लाख करोड़ रूपये का खर्चा आएगा. इसके लिए जापान आंशिक रूप से वित्तीय मदद कर रहा है. इसके पूरा होने का लक्ष्य दिसंबर 2023 तय किया गया है. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे संकेत हैं कि सरकार समय सीमा घटाकर वर्ष 2022 कर सकती है.
ये होगा कार्यक्रम-
-मोदी आज अहमदाबाद में आबे की मेजबानी करेंगे. यहां से दोनों प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. इसके बाद मोदी उनका साबरमती आश्रम में स्वागत करेंगे. यहां आबे के सम्मान में डिनर होगा.
- 14 सितंबर की सुबह साबरमती रेलवे स्टेडियम में मोदी और आबे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए भूमिपूजन में हिस्सा लेंगे. यह प्रोजेक्ट 1.10 लाख करोड़ रुपए का है. भारत 15 अगस्त, 2022 को ये ट्रेन शुरूआत करने की योजना बना रहा है.
- मोदी-आबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वड़ोदरा में हाई-स्पीड रेलवे ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे. गुरुवार दोपहर मोदी-आबे डांडी कुटीर संग्रहालय की विजिट पर जाएंगे.
- इसके बाद गांधीनगर के महात्मा मंदिर में मोदी-आबे के बीच बातचीत होगी. इस बैठक में दोनों नेता भारत-जापान स्पेशल स्ट्रैटजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत हाल ही में हुई प्रोग्रेस का रिव्यू करेंगे. यह 12th इंडिया-जापान एनुअल समिट भी अहमदाबाद में होगी. मोदी-आबे के बीच यह चौथी समिट होगी.
- गुजरात के साणंद और मंडल में जैपनीज इंडस्ट्रियल पार्क के लिए एमओयू होगा. इससे 25 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट आने की उम्मीद है. साणंद के खोराज में 1750 एकड़ में जापान-इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग बनाने के लिए भी एमओयू होगा. इसके तहत अगले 10 साल में 30 हजार यूथ्स को ट्रेनिंग मिलेगी.
- आबे सूजुकी मोटर्स की एक कार फैक्ट्री और लीथियम-आयाेन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को ही मोदी-आबे इंडिया-जापान बिजनेस फोरम में स्पीच देंगे. रात को सीएम विजय रूपाणी आबे के सम्मान में डिनर आयोजित करेंगे.
डोकलाम विवाद के बाद हो रही जापानी पीएम की यह यात्रा भारत के लिए बहुत अहम है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Sep 14, 2017
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी के बुलेट ट्रेन परियोजना उद्घाटन के भाषण का लिंक शेयर किया है.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर भारतीय और जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छी बातचीत हुई. हमने दोनों राष्ट्रों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.'
टेक्नोलॉजी गरीबों को सशक्त करने और गरीबी को खत्म करने की लड़ाई का एक प्रभावी हथियार है- पीएम
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है. वैश्विक विकास में एशिया पूरे विश्व की धुरी है.
पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारी दोस्ती और विश्वास के लिए मैं और अधिक जापानी लोगों और कंपनियों को भारत आमंत्रित करता हूं, वो यहां आएं, रहें और काम करें.'
भारत और जापान के व्यापारिक संबंधों पर पीएम ने कहा कि जापान भारत के आकार, ऊर्जा और काबिलियत से काफी लाभ कमा सकता है.
वारणसी में कन्वेन्शन सेंटर का प्रोजेक्ट जापान के क्योटो शहर और वाराणसी के संस्कृति के सौहार्द दिखाता है- पीएम
गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में जापान औद्योगिक टाउनशिप के डेवलपमेंट के लिए 4 लोकेशनों की पहचान कर ली गई है- पीएम
गुजरात इंडस्ट्री और यहां की सरकार इस बात की प्रशंसा करती है कि वाइब्रेंट गुजरात इवेंट में जापान उसका पहला भागीदार बना था- पीएम.
पीएम ने कहा, 'जापान से मेरा एक दशक पुराना रिश्ता है. मैं चाहता था कि भारत में भी एक छोटा जापान हो, अब मेरा सपना पूरा हो चुका है.'
पीएम मोदी और शिंजो आबे भारत-जापान एनुअल समिट में हिस्सा ले रहे हैं.
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने बताया कि भारत ने जापान के साथ लोन और सहायता संबंधी 4 दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया. इसमें बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ की लोन सहायता भी शामिल है.
पीएम और शिंजो आबे ने वडोदरा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलेट ट्रेन रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी और शिंजो आबे बुलेट ट्रेन सिम्युलेटर में पीएम मोदी और शिंजो आबे. बुलेट ट्रेन की सिम्युलेटर ऐसी मशीन है, जिसमें बैठने पर बिल्कुल बुलेट ट्रेन में बैठे जैसे होने का अनुभव होता है.
गांधीनगर को महात्मा मंदिर सेंटर के सुज़ुकी एक्जीबिशन में सुज़ुकी के चेयरमैन ओसामा सुज़ुकी के साथ पीएम मोदी और शिंजो आबे.
गांधीनगर में भारत-जापान कारोबारी योजनाओं पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेते पीएम मोदी और शिंजो आबे.
जापान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है. पीएम मोदी और आबे ने संयुक्त बयान में कहा है कि भारत और जापान अलकायदा, आईएसआईएस जैसे समूहों और पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा एवं उससे संबद्ध संगठनों के खिलाफ सहयोग मजबूत करेंगे. साथ ही इस संयुक्त बयान में 26 नवंबर 2011 को मुंबई में हुए और फिर पठानकोट में हुए हमले पर पाकिस्तान से कार्रवाई करने को भी कहा है.
जापनी पीएम आबे ने भारत-जापान-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास का जिक्र करते हुए कहा कि यह तीनों देशों के मजबूत रिश्तों और बेहतर होती साझेदारी का प्रतीक है.
जापनी पीएम आबे ने कहा कि उन्हें जो स्वागत सत्कार मिला है वह उसके शुक्रगुजार हैं. उन्होंने हिंदी में कहा, 'धन्यवाद'.
मोदी ने अपना भाषण कोन्नीचिवा (जापानी में हेलो) से शुरू किया. उन्होंने आज हुए समझौते का स्वागत किया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भारत बदल रहा है.
पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंज़ो आबे की मौजूदगी में समझौते की अदला-बदली हुई.
गुजरात: गांधीनगर में गांधी कुटीर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे
बुलेट ट्रेन की नींव रखने के बाद शिंजो आबे के साथ दांडी कुटीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इस संग्रहालय में महात्मा गांधी से जुड़ी हुई चीजें रखी गई हैं.
पीएम मोदी द्वारा कही गई कुछ अहम बातें...
- जीएसटी का फायदा ट्रांसपोर्ट सेक्टर ले रहा है.
- 70 छोटे शहरों को हवाई रूट से जोड़ा जा रहा है.
- 106 नदियों का नेटवर्क बनाने की ओर कदम.
- वडोदरा में हाईस्पीड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनेगा. हर साल 4000 लोग ट्रेनिंग लेंगे.
- मुंबई-अहमदाबाद का सफर हवाई यात्रा से भी आसान होगा. सिर्फ दो घंटों में पूरा होगा सफर.
- बुलेट ट्रेन के लिए जापान ने हमें 88,000 करोड़ का लोन दिया है, जिसे हमें 50 साल में चुकाना होगा.
- आज जापान ने दिखा दिया जापान कैसा दोस्त है. ये दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों का भी उम्दा उदाहरण है.
बुलेट ट्रेन को 2022-23 तक पूरा करना है, जापान और भारत ने एक बार ठान ली, तो हम ये भी कर के रहेंगे: पीएम मोदी
बुलेट ट्रेन की तकनीक जापान की है लेकिन इसके कल-पुर्जे देश में ही बनेंगे: पीएम मोदी