live
S M L
  • होम
  • वीडियो
  • JNU Students पर लाठीचार्ज की पूरी कहानी Sheena Thakur की जुबानी

JNU Students पर लाठीचार्ज की पूरी कहानी Sheena Thakur की जुबानी

Published On: Apr 02, 2018 05:12 PM IST
Updated On: Apr 02, 2018 06:19 PM IST
  • Jawaharlal Nehru University, Delhi और University of Delhi के छात्र और शिक्षकों ने 23 मार्च 2018 को पैदल मार्च निकाला था. अतुल जौहरी को सस्पेंड करने और कंपल्सरी अटेंडेंस सहित कई मुद्दों को लेकर यह मार्च जेएनयू से संसद तक निकाला गया था. दिल्ली पुलिस ने आईएनए के पास मार्च रोककर लाठीचार्ज किया, जिसमें पुलिस ने हाथापाई में कई छात्राओं के कपड़े फाड़ दिए गए थे. उन्हीं छात्रों में से एक शीना ठाकुर थीं, जिनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. तस्वीरे वायरल होने पर शीना ठाकुर पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा कर दिया. आज फ़र्स्टपोस्ट के साथ खास बातचीत में #sheenathakur अपनी पूरी कहानी बयां करेंगी.

ट्रेंडिंग

और भी
Firstpost Hindi