सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने मांग की है कि बीजेपी नेता सुब्रह्मणियम स्वामी को इस केस में दखल देने से रोका जाए.
Sunanda Pushkar Death Case:Patiala House Court to take up applications by Shashi Tharoor seeking to restrain Subramanian Swamy from interfering in the case&seeking Delhi police vigilance report,on Aug 23.Court approves exemption application by Tharoor for non-appearance before it
— ANI (@ANI) July 26, 2018
थरूर ने इसी के साथ दिल्ली पुलिस से सुनंदा मौत मामले की विजिलेंस रिपोर्ट 23 अगस्त तक दिए जाने की मांग की है. पटियाला कोर्ट ने थरूर के उस आग्रह को मान लिया जिसमें उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी.
इस महीने की शुरुआत में थरूर ने पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया था और कोर्ट से मांग की थी कि दिल्ली पुलिस केस की प्रति किसी भी तीसरे व्यक्ति को न सौंपे. इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली पुलिस को इस संबंध में निर्देश जारी किए.
सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक लग्जरी होटल के सुइट में मृत मिली थीं. थरूर दंपति होटल में रह रहे थे क्योंकि उनके आधिकारिक बंगले में मरम्मत का काम हो रहा था. इस मामले में अदालत ने आरोपपत्र और इसके साथ दाखिल अन्य दस्तावेजों की कॉपी थरूर को सौंप दी और मामले की स्क्रूटनी के लिए 26 जुलाई की तारीख मुकर्रर की थी.
(इनपुट भाषा से)
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.