सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को अग्रिम जमानत दे दी है. पर कांग्रेस नेता को अग्रिम जमानत मिलने के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उनपर निशाना साधा है. कोर्ट के पैसले पर टिप्पणी करते हुए स्वामी ने कहा कि ये कोई खुश होने वाली बात नहीं है. शशि थरूर कोई तिहाड़ जेल में नहीं हैं. वह सोनिया और राहुल गांधी के साथ बैठ सकते हैं, आखिर वो भी 'बेल वाले' हैं.
There is nothing for Shashi Tharoor to celebrate. He is not in Tihar jail, he can sit with Sonia and Rahul Gandhi, they are also bail-wallas: Subramanian Swamy to ANI on Shashi Tharoor getting anticipatory bail in #SunandaPushkar death case pic.twitter.com/RgsuO7XxNR
— ANI (@ANI) July 5, 2018
शशि थरूर पर किया व्यक्तिगत हमला
एएनआई से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, हां, वो अब विदेशों में जाकर अपनी अलग-अलग गर्लफ्रेंड्स से नहीं मिल सकेंगे. बता दें कि पटियाला कोर्ट ने भले ही थरूर की जमानत को मंजूरी दे दी है. लेकिन उनके विदेश जाने पर भी रोक लग गई है. कोर्ट के इसी फैसले पर टिप्पणी करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने यह बाते कहीं.
Yes, he can't go out of the country and see all his girlfriends in various parts of the world: Subramanian Swamy to ANI on a Delhi Court directing Shashi Tharoor not to travel abroad without prior permission of the court #SunandaPushkar pic.twitter.com/UY4dYEIggz
— ANI (@ANI) July 5, 2018
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अग्रिम जमानत का विरोध किया था. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. थरूर ने उनके खिलाफ आरोपी के तौर पर केस चलाए जाने के आदेश के बाद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था.
सुनंदा पुष्कर की हत्या मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं थरूर
शशि थरूर को इस बात का डर है कि 7 जुलाई को सुनवाई के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में उनके पति शशि थरूर को कुछ दिन पहले ही सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपी माना है. शशि थरूर को 498ए के तहत भी सजा हो सकती है.
सुनंदा पुष्कर ने 8 जनवरी 2014 को अपने पति शशि थरूर को ईमेल में लिखा था कि, 'मेरी जीने की इच्छा नहीं है. मैं सिर्फ मौत की कामना कर रही हूं.' इस ईमेल के 9 दिन बाद सुनंदा दिल्ली के एक होटल में मृत मिली थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.