live
S M L

राफेल मामले में पीएम मोदी को मिला शरद पवार का समर्थन, बोलें- इरादों पर न करें संदेह

पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा राफेल विमान की तकनीकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग भी औचित्यहीन है

Updated On: Sep 27, 2018 04:38 PM IST

FP Staff

0
राफेल मामले में पीएम मोदी को मिला शरद पवार का समर्थन, बोलें- इरादों पर न करें संदेह

राफेल सौदे पर विपक्षी पार्टियों के साथ साथ कई लोगों की आलोचनाएं झेल रही बीजेपी को अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार का समर्थन मिल गया है. शरद पवार ने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादों पर कोई संदेह नहीं करना चाहिए. मराठी न्यूज चैनल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा राफेल विमान की तकनीकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग भी औचित्यहीन है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को विमान की कीमतें सार्वजनिक कर देनी चाहिए.

शरद पवार ने इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में जिस तरह से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने सरकार का पक्ष रखा है उससे लोगों के दिमाग में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. उन्होंने कहा, ‘अब वित्त मंत्री अरुण जेटली इस मामले में सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.’

बता दें बीते सप्ताह फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद से कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां राफेल मामले में लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. ओलांद के मुताबिक इस सौदे के वक्त मोदी सरकार ने ही उनसे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस का नाम आगे बढ़ाने के लिए कहा था. इसके अलावा कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने यह सौदा उस कीमत से करीब तीन गुना ज्यादा कीमत पर तय किया है जो यूपीए सरकार के समय पर तय हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi