राफेल सौदे पर विपक्षी पार्टियों के साथ साथ कई लोगों की आलोचनाएं झेल रही बीजेपी को अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार का समर्थन मिल गया है. शरद पवार ने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादों पर कोई संदेह नहीं करना चाहिए. मराठी न्यूज चैनल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा राफेल विमान की तकनीकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग भी औचित्यहीन है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को विमान की कीमतें सार्वजनिक कर देनी चाहिए.
शरद पवार ने इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में जिस तरह से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने सरकार का पक्ष रखा है उससे लोगों के दिमाग में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. उन्होंने कहा, ‘अब वित्त मंत्री अरुण जेटली इस मामले में सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.’
बता दें बीते सप्ताह फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद से कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां राफेल मामले में लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. ओलांद के मुताबिक इस सौदे के वक्त मोदी सरकार ने ही उनसे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस का नाम आगे बढ़ाने के लिए कहा था. इसके अलावा कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने यह सौदा उस कीमत से करीब तीन गुना ज्यादा कीमत पर तय किया है जो यूपीए सरकार के समय पर तय हुई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.