केरल के कोची शहर में स्थित महाराजा कॉलेज से एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. बीएससी सेकंड इयर में पढ़ने वाले इस छात्र, अभिमन्यु की हत्या उसी के कॉलेज में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों ने की है.
#SpotVisuals: Second year chemistry student who was also a member of Students' Federation of India (SFI), stabbed to death allegedly by Campus Front of India workers at Maharaja's College in Kochi yesterday. Another student critically injured in the attack. #Kerala pic.twitter.com/kdmIfsxYlO
— ANI (@ANI) July 2, 2018
बताया जा रहा है कि अभिमन्यु पढ़ाई के साथ ही साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय था. वह स्टुडेंट फेडरेसन ऑफ इंडिया (SFI-जो कि कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र विंग), का नेता था. कॉलेज में आ रहे नए छात्रों को पोस्टर दिखाकर स्वागत करने और अपना पार्टी में शामिल होने के लिए प्रभावित करने से शुरू हुई इस हल्के-फुल्के बहस ने भयानक हिंसा का रूप ले लिया.
हिंसक छात्रों ने आव देखा न ताव और गुस्से में चाकू घोंप कर छात्र की हत्या कर दी. वहीं कोट्टायम का रहने वाला एक और छात्र अर्जुन भी इस हमले में घायल हो गया. जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया.
एसएफआई के स्टेट सेक्रेटरी सचिन देव ने आरोप लगाया है कि यह हत्या एक सोची समझी साजिश है. कैंपस फ्रंट और एडीएफ के एक्टिविस्ट ने इसकी पूरी प्लैनिंग की थी क्योंकि वो कैंपस में एसएफआई का खात्मा चाहते थे.
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है
1989 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म- मैंने प्यार किया बनाई. इसी फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान को भी नया जन्म दिया
पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है