बिहार की राजधानी पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक बेटे को अपनी मां को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाने के लिए भीख मांगनी पड़ी है. अस्पताल वालों का कहना था कि बिना पूरी फीस जमा कराए वह उसकी मां को अस्पताल से नहीं जाने देंगे.
महिला के परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है. जिस कारण वो अस्पताल की फीस नहीं चुका पा रहे हैं. ललिता देवी (31) को 14 नवंबर को मां शीतला नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था. इससे पहले, मधेपुरा में उसकी प्रेगनेंसी में कुछ जटिलताएं आ गई थीं. एक एजेंट के कहने पर उनके पति निर्धन राम ने उन्हें इस नर्सिंग होम में भर्ती करवाया.
दुर्भाग्य से डॉक्टर बच्चे को नहीं बचा पाए. बच्चे की मौत से स्तब्ध परिवारजनों पर और मुसीबत तब टूट पड़ी जब अस्पताल ने महिला को वापस ले जाने के लिए पहले 30,000 रुपए जमा करने को कहा.
निर्धन ने न्यूज़18 को बताया, ‘एजेंट ने मुझसे 25,000 लिए और कहा कि यह इलाज के लिए काफी होगा. इसके बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका. उल्टा मुझसे और 30,000 रुपए मांगे गए.’
पिता से तौलिया लेकर मांगने लगा भीख
ऐसी हालत में उनका सात साल का बच्चा वापस मधेपुरा में अपने गांव चला गया और अपने पिता से एक तौलिया लेकर भीख मांगने लगा. जहां एक ओर आम लोगों ने उसकी सहायता की, वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना सांसद पप्पू यादव को दी.
पप्पू यादव ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया और पटना जा कर ललिता को अस्पताल से छुड़वाया. साथ ही उन्होंने खराब चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सरकार पर भी निशाना साधा. इसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सिविल सर्जन प्रमोद झा भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर नर्सिंग होम प्रबंधन की कोई गलती पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.