live
S M L

पंजाब: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 7 आतंकवादी गिरफ्तार

गिरफ्तार आतंकवादियों के कब्जे से पुलिस ने 3 पिस्तौल और 33 कारतूस बरामद किया है

Updated On: Sep 30, 2017 10:46 PM IST

Bhasha

0
पंजाब: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 7 आतंकवादी गिरफ्तार

पुलिस ने आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया.

लुधियाना पुलिस आयुक्त आर एन ढोके ने शनिवार को इस बारे में बताया कि लुधियाना जिला पुलिस, पंजाब पुलिस और कांउटर इंटेलिजेंस के संयुक्त आॅपरेशन में इन आतंकियों की गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आतंकवादियों के नाम ओंकार सिंह, जागरण सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, जसबीर सिंह, अमनप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह है. पकड़े गए लोगों में से तीन अमृतसर से हैं.

इन आतंकवादियों के कब्जे से तीन पिस्तौल और 33 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

ढोके ने कहा कि समूह के नेता की पहचान सुरिंदर सिंह बब्बर के तौर पर हुई है. सुरिंदर ब्रिटेन में रहता है और उन लोगों को आर्थिक मदद और हथियार मुहैया करा रहा है.

पुलिस के अनुसार बब्बर सोशल मीडिया के जरिए टारगेट चुनने का काम करता है.

इससे पहले मई महीने में पंजाब के मोहाली से भी 4 बब्बर खालसा के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi