live
S M L

कश्मीर: अलगाववादियों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित, इंटरनेट बंद

स्वतंत्रता दिवस समारोह के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल से बुधवार को कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा

Updated On: Aug 15, 2018 04:34 PM IST

Bhasha

0
कश्मीर: अलगाववादियों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित, इंटरनेट बंद

स्वतंत्रता दिवस समारोह के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल से बुधवार को कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि समारोह के मद्देनजर घाटी भर में बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में दुकानें, निजी कार्यालय,पेट्रोल पंप के साथ-साथ अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों से भी बंद की रिपोर्ट हैं.

जॉइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले अलगाववादियों ने लोगों से बुधवार को ‘काला दिवस’ मनाने और हड़ताल करने को कहा था. जेआरएल में सैय्यद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक शामिल हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को संवेदनशील इलाकों सहित घाटी भर में तैनात किया गया है. एहतियात के तौर पर घाटी में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गईं हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi