गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ पुलिस को वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की ट्रांजिट रिमांड दे दी है. अब छत्तीसगढ़ की पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर पूछताछ करेगी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर रात विनोद वर्मा के गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था.
इससे पहले विनोद वर्मा ने कहा था कि उनके पास छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी है, इसी वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है.
ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट ले जाते वक्त विनोद वर्मा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे पास मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी है. इसी कारण मुझे निशाना बनाया जा रहा है.' सीडी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके पास मंत्री का सेक्स वीडियो पेन ड्राइव में है. सीडी से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
I have a sex CD of a Chhattisgarh Minister, he is Rajesh Munat & that is why Chhattisgarh Govt is not happy with me: #VinodVerma
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2017
इसके पहले छत्तीसगढ़ की पुलिस ने विनोद वर्मा के घर से 500 सीडी जब्त होने का दावा किया था. पुलिस का आरोप था कि विनोद वर्मा सेक्स सीडी के नाम पर छत्तीसगढ़ के एक मंत्री को ब्लैकमेल कर रहे हैं.
वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि सेक्स सीडी फेक है. मूणत ने मुख्यमंत्री से इसकी एजेंसी से जांच करवाने की भी मांग की है. वहीं उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें ब्लैकमेल नहीं किया जा रहा था.
Sex CD is fake,appeal to the CM to get this investigated from any agency. I condemn this: Rajesh Munat,Chhattisgarh Minister #VinodVerma pic.twitter.com/1B6x4qhUMl
— ANI (@ANI) October 27, 2017
वहीं रायपुर पुलिस ने विनोद वर्मा के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जांच अभी जारी है, अभी हम जानकारियां सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. लेकिन सीडी में जो कन्टेंट वो आईटी एक्ट की धारा 67 का उल्लंघन करता है.
Investigation is underway, can't reveal the details but contents of the CD violate Section 67 of IT Act: Raipur Police on #VinodVerma case pic.twitter.com/i1eCkYwrPb
— ANI (@ANI) October 27, 2017
दूसरी ओर पत्रकार विनोद ने कहा, मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री के सेक्स टेप हैं. मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फसाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने सीडी होने की बात से भी इंकार किया है.
Journalist #VinodVerma arrested by Chhattisgarh Police on extortion charges being taken to Ghaziabad District court from Indirapuram PS. pic.twitter.com/m1vNdmwAEZ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2017
विनोद वर्मा बीबीसी के पूर्व पत्रकार रहे हैं. वे अमर उजाला के डिजिटल एडिटर भी रहे हैं. विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर लंबे समय से लिखते रहे हैं. विनोद वर्मा एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सदस्य भी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.