मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से हुई करीब 32 लोगों की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद और डॉ. संजय सिंह शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
तीनों कांग्रेसी नेता शनिवार को दिल्ली से सीधे गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजन से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस ह्रदय विदारक घटना ने उत्तर प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है.
#Gorakhpur: Families of children at BRD Medical College allege discrepancy in treatment, say they're buying food & medicine from outside pic.twitter.com/KUYf8coOe5
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2017
उन्होंने कहा कि वे और उनके साथ आजाद और संजय सिंह मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ऑक्सीजन की कमी होने से बीते 36 घंटे में 25 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, जिला प्रशासन ने सिर्फ 7 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है.
(साभार न्यूज 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.