live
S M L

पूरा देश मना रहा था नए साल का जश्न लेकिन ये 69 साल का बुजुर्ग फ्री में बांट रहा था चाय

69 साल के एक वरिष्ठ नागरिक ने नए साल की रात अपने नौकर के साथ लोगों को चाय बांटने में बिताई

Updated On: Jan 02, 2019 05:39 PM IST

FP Staff

0
पूरा देश मना रहा था नए साल का जश्न लेकिन ये 69 साल का बुजुर्ग फ्री में बांट रहा था चाय

जब पूरा देश सोमवार रात को नए साल के स्वागत की तैयारी और जश्न मनाने में लगा था, तब 69 साल के एक वरिष्ठ नागरिक मुंबई के जुहू के आसपास फ्री में चाय बांट रहे थे.

मिडडे के मुताबिक अंधेरी में रहने वाले सुधीर मल्होत्रा चाय का उत्पादन करते हैं. उन्होंने नए साल की रात अपने नौकर के साथ लोगों को चाय बांटने में बिताई.

उन्होंने कहा, 'मैंने रात 11 बजे जब घर छोड़ा था तो 4 थर्मल कैटल साथ ली थीं. मैं और मेरा नौकर जुहू के आस-पास चाय बांट रहे थे. वहां मौजूद कई पुलिसवालों ने भी चाय पी.'

उन्होंने यह भी कहा कि जब सब लोग जश्न मना रहे थे तब पुलिसवाले हमारी सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे थे. इसलिए मैंने सोचा कि चाय के व्यापार में रहते हुए मुझे इन्हें चाय पिलानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कन्नड़ लेखक ने कहा- भगवान नहीं थे राम, इंसानों की तरह थे कमजोरियों के शिकार

ये भी पढ़ें: सफदर हाशमी: चौराहे को रंगशाला में तब्दील करता एक जादूगर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi