सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति के लिए कल यानी गुरुवार को सेलेक्ट कमेटी की बैठक होनी है. सेलेक्ट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई होंगे. सेलेक्ट कमेटी की यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी.
ये हाई लेवल कमेटी तय करेगी की सीबीआई का अगला निदेशक कौन होगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों सेलेक्ट कमेटी ने तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का ट्रांसफर कर दिया था. साथ ही नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया था.
Select Committee to meet tomorrow at 7 Lok Kalyan Marg, Delhi for the appointment of new CBI Director
— ANI (@ANI) January 23, 2019
पिछले दिनों सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना के बीच विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने दोनों वरिष्ठ सीबीआई अधिकारियों को अवकाश पर भेज दिया था. वर्मा ने सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए आलोक वर्मा को फिर से सीबीआई निदेशक नियुक्त किया था. हालांकि कोर्ट के इस फैसले के दो दिन बाद ही सेलेक्ट कमेटी ने वर्मा का ट्रांसफर कर दिया. ट्रांसफर के फैसले से नाराज वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. अब गुरुवार को सेलेक्ट कमेटी तय करेगी कि सीबीआई का अगला निदेशक कौन होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.