live
S M L

नए CBI चीफ की नियुक्ति के लिए, गुरुवार को होगी सेलेक्ट कमेटी की बैठक

सेलेक्ट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़के और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई होंगे

Updated On: Jan 23, 2019 09:06 PM IST

FP Staff

0
नए CBI चीफ की नियुक्ति के लिए, गुरुवार को होगी सेलेक्ट कमेटी की बैठक

सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति के लिए कल यानी गुरुवार को सेलेक्ट कमेटी की बैठक होनी है. सेलेक्ट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई होंगे. सेलेक्ट कमेटी की यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी.

ये हाई लेवल कमेटी तय करेगी की सीबीआई का अगला निदेशक कौन होगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों सेलेक्ट कमेटी ने तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का ट्रांसफर कर दिया था. साथ ही नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया था.

पिछले दिनों सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना के बीच विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने दोनों वरिष्ठ सीबीआई अधिकारियों को अवकाश पर भेज दिया था. वर्मा ने सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए आलोक वर्मा को फिर से सीबीआई निदेशक नियुक्त किया था. हालांकि कोर्ट के इस फैसले के दो दिन बाद ही सेलेक्ट कमेटी ने वर्मा का ट्रांसफर कर दिया. ट्रांसफर के फैसले से नाराज वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. अब गुरुवार को सेलेक्ट कमेटी तय करेगी कि सीबीआई का अगला निदेशक कौन होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi