जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया है. ये आतंकी पुलवामा अटैक के मॉड्यूल का हिस्सा थे. मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कमांड मुदस्सिर और सज्जाद खान शामिल हैं. मुदस्सिर दो साल से कश्मीर में आंतकी हमलों में सक्रिय था. 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में मुदस्सिर ने ही आईईडी प्लांट की थी. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
जांच एजेंसियों के मुताबिक मुदस्सिर ने आतंकी कामरान के साथ मिलकर पुलवामा हमले के लिए एक गाड़ी में आईडी किट लगाई थी जिसका इस्तेमाल आत्मघाती हमले के लिए किया गया था. 24 साल का मुदस्सिर पुलवामा का ही रहने वाला बताया जा रहा है जो कि एक इलेक्ट्रिशियन था. जैश में शामिल होने के बाद मुदस्सिर ने ही आईईडी और गाड़ी का इंतजाम किया था. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश आतंकी सज्जाद को मार गिराया है. सज्जाद पर हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी खरीदने में मदद का आरोप था.साथ ही सुरक्षाबलों ने एनकाउन्टर में एक पाकिस्तानी आतंकी को भी मार गिराया गया है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को ये पुलवामा अटैक पर कार्रवाई के दौरान सबसे बड़ी कामयाबी मिली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.