कश्मीर घाटी के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तांत्रीपुरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकवादी अशफाक पड्डेर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मारा गया आतंकी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल था.
62 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी द्वारा शनिवार सुबह चलाए गए संयुक्त अभियान में लश्कर का ये आतंकी मारा गया. जवानों ने केवल पांच मिनट की गोलीबारी में अशफाक को मार गिराया. इशफाक के मारे जाने के बाद उसके सहयोगियों की तलाश के लिए सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
J&K: The LeT terrorist Ishfaq Padder gunned down by security forces in Kulgam's Tantrypora was involved in killing of Lt Umar Fayaz.
— ANI (@ANI) September 2, 2017
Search operation underway in J&K's Kulgam; Have info that few other terrorists were injured during encounter,we are tracing them: SSP Kulgam pic.twitter.com/bXdXxkZ9Xj
— ANI (@ANI) September 2, 2017
अशफाक के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शोपियां और कुलगाम में इंटरनेट सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है.
J&K: Mobile internet services temporarily suspended in Shopian and Kulgam districts after killing of an LeT terrorist at Kulgam's Tantrypora
— ANI (@ANI) September 2, 2017
बीते 10 मई को शोपियां के हर्मन गांव में शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का शव मिला था. वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए गए थे. इस दौरान आतंकियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों ने बताया था कि नकाब पहने दो लोगों ने फैयाज को अपने साथ चलने को कहा था.
फयाज को नजदीक से सिर, पेट और सीने में गोली मारी गई थी. सेना ने इस घटना को 'कायरतापूर्ण हरकत' करार दिया था. राजपूताना राइफल्स के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने तब कहा था कि कश्मीर ने अपना एक बेटा खो दिया है. फयाज के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.
पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में इसी साल हुई हिंसा की गवाह रही 19 साल की दलीत लड़की का शव एक कुएं से बरामद किया गया.
केट मिडलटन और प्रिंस विलियमसन की यह तीसरी संतान महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है और शाही गद्दी का पांचवां उम्मीदवार भी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नए सिरे से नामांकन दाखिल करने के मुद्दे पर बीरभूम जिले के सूरी में आज हिंसा भड़क गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.
उपचार प्रक्रिया के मुताबिक मरीज का पैर सुन्न कर दिया गया था इसलिए उसको इसका एहसास तक नहीं हुआ