live
S M L

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने सोपोर में लश्कर के 3 आतंकवादियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एक के 47 राइफलें बरामद की हैं

Updated On: Aug 05, 2017 11:25 AM IST

Bhasha

0
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने सोपोर में लश्कर के 3 आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार सुबह बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर इलाके के अमरगढ़ में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की.

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एलईटी के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है. सुरक्षाबलों ने उनके पास से तीन एक के 47 राइफलें बरामद किया है.

मुठभेड़ में एक पुलिस का कांस्टेबल घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांस्टेबल की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस मुठभेड़ के बाद बारामूला में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं.

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अब इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

पिछले एक हफ्ते के अंदर कश्मीर घाटी में सेना ने लगातार ऑपरेशन चलाकर कई आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अबु दुजाना भी शामिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi