सुप्रीम कोर्ट ने 11,400 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में दखल देने से इनकार किया है. बुधवार को अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार इसकी जांच कर रही है.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए. एम. खानविलकर और जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा, ‘इस समय वह इस मामले के बारे में कुछ नहीं कह रही है.’
बेंच ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय की है.
#PNBScam: Supreme Court adjourned the matter for further hearing to March 16.
— ANI (@ANI) February 21, 2018
इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से अटार्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कहा कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो जाने सहित कई बिंदुओं पर इस जनहित याचिका का विरोध कर रहे हैं.
#PNBScam case : Centre opposed PIL seeking independent investigation and deportation of #NiravModi.
— ANI (@ANI) February 21, 2018
याचिकाकर्ता विनीत धंदा ने याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अदालत से यह अपील की कि बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल नीरव मोदी और अन्य को 2 महीने में भारत वापस लाने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया जाए.
Supreme Court was hearing the matter pertaining to PIL seeking independent probe into #PNBScam and deportation of #NiravModi to India in two months.
— ANI (@ANI) February 21, 2018
याचिका में कहा गया है कि पूरा देश इसे देख रहा है इसलिए अदालत को इस पर केंद्र को नोटिस जारी करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इससे पहले विजय माल्या धोखाधड़ी केस में भी कुछ नहीं किया.
#PNBScam case: PIL petitioner Vineet Dhanda told SC that the whole country is watching and that the SC must at least issue notice to the Centre as the government has done nothing in the past in a similar case relating to Vijay Mallya.
— ANI (@ANI) February 21, 2018
हालांकि बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में कुछ नहीं करती तो फिर वो इस बारे में दखल देने का निर्णय लेंगे.
बिना इंजन दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं
पुलवामा हमले के बारे में बोलते हुए, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए, सीताराम येचुरी ने कहा कि इसे राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक नहीं बनाया जाना चाहिए
अनुराग बसु इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
इस बात की बारीकियों को समझने की कोशिश करें कि कानून किस तरह राजद्रोह को परिभाषित करता है