live
S M L

एसबीआई का होम लोन हुआ सस्ता

एसबीआई की नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी

Updated On: Apr 03, 2017 08:33 PM IST

FP Staff

0
एसबीआई का होम लोन हुआ सस्ता

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को रेट कट का तोहफा दिया है. बैंक ने रेट में 0.15 फीसदी की कटौती करके 9.10 फीसदी कर दिया है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.

अनुमानों के मुताबिक, फ्लोटिंग रेट वाले लोन में से 30-40 सिर्फ एमसीएलआर से जुड़े हैं. वहीं बाकी लोन बेस रेट पर आधारित हैं. एमसीएलआर के मायने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स से है.

क्या है एमसीएलआर?

आरबीआई ने अप्रैल 2016 में MCLR को नया बेंचमार्क बनाया है. यह कॉस्ट ऑफ लेंडिंग यानी लोन देने की दर तय करने का नया स्टैंडर्ड है. आरबीआई ने कहा है कि बैंकों के पास दो विकल्प हैं. या तो वो नए एमसीएलआर के आधार पर या पुराने बेस रेट के आधार पर लोन बांटें.

एसबीआई का कितना हिस्सा एमसीएलआर आधारित?

सितंबर तिमाही के अंत तक एसबीआई के टोटल होम लोन का 15 फीसदी यानी 13,000 करोड़ रुपए एमसीएलआर पर आधारित था. वहीं, कुल लोन पोर्टफोलियो का 40 फीसदी नए एमसीएलआर सिस्टम पर आधारित है.

इस साल जनवरी में एमसीएलआर में कटौती के बाद बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है.

एसबीआई के होम लोन रेट का बेंचमार्क एक साल के लिए 8 फीसदी और 2 साल के लिए 8.1 फीसदी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi