live
S M L

फिक्स डिपॉजिट पर अब पहले से ज्यादा ब्याज देगा SBI

दो साल के लिए 1 करोड़ के डिपॉजिट पर अब 6.60 प्रतिशत ब्याज मिला करेगा जो पहले 6.50 प्रतिशत था

Updated On: Mar 29, 2018 05:11 PM IST

FP Staff

0
फिक्स डिपॉजिट पर अब पहले से ज्यादा ब्याज देगा SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ब्याज दर और फिक्स डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है. पिछली दरों में 10-25 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की गई है जो 28 मार्च 2018 से लागू हो जाएगी. इस बात की जानकारी एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर दी है.

एक परसेंट का अर्थ 100 बेसिस प्वाइंट होता है. दो साल के लिए 1 करोड़ के डिपॉजिट पर अब 6.60 प्रतिशत ब्याज मिला करेगा जो पहले 6.50 प्रतिशत था. सीनियर सिटीजन को इसमें थोड़ा और ज्यादा फायदा मिलेगा. 1 करोड़ के जमा पर ही सीनियर सिटीजन को अब 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 7 प्रतिशत था.

तीन साल के फिक्स डिपॉजिट पर 6.70 परसेंट ब्याज मिलेगा जो पहले साढ़े छह परसेंट था. इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 7 परसेंट की बजाय अब 7.20 परसेंट ब्याज मिलेगा. 5-10 साल तक के फिक्स डिपॉजिट पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज मिला करेगा जो पहले 6.50 परसेंट हुआ करता था. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 7 परसेंट से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दी गई है.

हालांकि सरकार ने बुधवार को छोटी बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ, एनएससी, केपीवी पर ब्याज दर को जस का तस रखा है. ये दरें अप्रैल-जून तिमाही के लिए हैं. पांच साल तक सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दर को 8.3 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है. सीनियर सिटीजन को प्रति तिमाही इसी दर से ब्याज दर मुहैया कराई जाती है. बचत खातों पर ब्याज की दर सालाना 4 प्रतिशत रखा गया है.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) पर वार्षिक ब्याज दर 7.6 प्रतिशत की दर से मिला करेंगी जबकि किसान विकास पत्रों पर 11 महीने में 7.3 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi