live
S M L

एसबीआई क्लर्क रिक्रूटमेंट 2018: जूनियर एसोसिएट के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स ) के 8301 पदों पर भर्तियां निकाली हैं

Updated On: Jan 31, 2018 02:15 PM IST

FP Staff

0
एसबीआई क्लर्क रिक्रूटमेंट 2018: जूनियर एसोसिएट के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स ) के 8301 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है और 10 फरवरी 2018 इसकी अंतिम तारीख है. इसका प्रिलिमिनरी एग्जाम मार्च या अप्रेल, 2018 में होना है. जबकि मेन्स की तारीख 12 मई बताई जा रही है.

एसबीआई क्लर्क रिक्रूटमेंट की अहम तारीखें

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 10 फरवरी

- फॉर्म एडिट करने की अंतिम तारीख: 10 फरवरी

- फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तारीख: 25 फरवरी

- ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तारीख: 10 फरवरी

एप्लीकेशन / फॉर्म फीस: 100 रूपए

- उम्र सीमा: 20-28 वर्ष

एसबीआई क्लर्क रिक्रूटमेंट 2018 परीक्षा पैटर्न

- परीक्षा अवधि: 2 घंटे 40 मिनट

- नेगेटिव मार्किंग: 1/4 नंबर हर गलत उत्तर के लिए

- जनरल/फाइनेंसियल अवेयरनेस (50 प्रश्न): 50 नंबर

- जनरल अंग्रेजी (40 प्रश्न): 40 नंबर

- क्वांटिटेटिव ऐप्टीटुड (50 प्रश्न): 50 नंबर

- रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीटुड (50 प्रश्न): 60 नंबर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi