आज यानी 6 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार है. देश भर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. उज्जैन से लेकर भोले की नगरी बनारस तक में श्रद्धालु भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
Varanasi: Devotees queue up outside Kashi Vishwanath Temple to offer prayers to Lord Shiva on the second Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/u2yrVFesVq
— ANI UP (@ANINewsUP) August 6, 2018
देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में भी भक्तों की भीड़ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी है.
Deoghar: Devotees gather at Baba Baidyanath Dham to offer prayers to Lord Shiva on the second Monday of 'sawan' month. #Jharkhand pic.twitter.com/zo8jme6RZ6
— ANI (@ANI) August 6, 2018
कहा जाता है कि सावन के पहले सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है लेकिन इस बार सावन के दूसरे सोमवार के दिन विशेष संयोग बना है. यह विशेष संयोग है स्वार्थ सिद्धि योग. जब कभी यह योग बनता है तब इस मुहूर्त में शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर विचार करने की जरूरत नहीं होती है. सच्चे मन से पूजा करने पर भगवान का आशीर्वाद मिलता है.
Delhi: Devotees offer prayers at Gauri Shankar Temple on the second Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/2Qn1pcbGXC
— ANI (@ANI) August 6, 2018
Mumbai: 'Aarti' being performed at Babulnath temple on the second Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/l4PDs554d6
— ANI (@ANI) August 6, 2018
माना जा रहा है कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना करने वाले भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ होगा. आज के दिन शिव जी को भांग, धतूरा और शहद अर्पित करना उत्तम फलदायी रहेगा. कालसर्प योग यानी ऐसा योग जो जातक के पूर्व जन्म के किसी जघन्य अपराध के दंड या शाप के फलस्वरूप उसकी जन्मकुंडली में परिलक्षित हो, इसी की शांति के लिए भी यह दूसरा सोमवार बेहद शुभ है.
Haridwar: Devotees offer prayers to Lord Shiva at Daksha Mahadev temple on the second Monday of 'sawan' month. #Uttarakhand pic.twitter.com/JXjhgQILlB
— ANI (@ANI) August 6, 2018
वहीं स्वार्थ सिद्धि योग की बात करें तो इस योग में शिव की पूजा करने से सारे रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं.
सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना इस तरह करें...
शिव जी को कुछ चीजें बहुत ही प्रिय हैं, जैसे- गंगाजल, दूध, शमी के पत्ते, गन्ने का जूस, धतूरा, बेलपत्र, भांग, तुलसी और भोग. इन सारी चीजों को एक जगह इकट्ठा कर लें. शिवलिंग पर सबसे पहले गंगाजल चढ़ाएं. यदि गंगाजल न हो तो तांबे के लोटे में ताजा और स्वच्छ जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करें.
इसके बाद दूध, दही, शहद, चावल को शिवलिंग पर अर्पित करें.
फिर बेल पत्र, फूल और माला से शिवलिंग का श्रृंगार करें.
शिवलिंग पर अन्य चीजें जैसे धतूरा, शमी के पत्ते, भांग और तुलसी चढ़ाएं.
उसके बाद चंदन लगाएं और भोग चढ़ाएं. प्रसाद में मिश्री, केला या मीठे बताशे रख सकते हैं.
फिर धूप और अगरबत्ती से शिव का ध्यान करें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.