बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उनकी सरकार सतर्कता बरतते हुए यह सुनिश्चित करेगी कि एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण) में किसी विदेशी का नाम नहीं हो. मुख्यमंत्री 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असम के वेटेरीनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे.
कार्यक्रम में सोनोवाल ने राष्ट्र ध्वज फहराया और फिर अपने संबोधन में कहा कि पिछले महीने जारी सूची महज एक मसौदा है. उन्होंने कहा, ‘हमलोग नजर रखे हुए हैं ताकि एनआरसी में किसी विदेशी का नाम शामिल नहीं हो.’
साथ ही सर्बानंद ने कहा कि असम में रह रहे किसी भी भारतीय नागरिक का नाम एनआरसी में नहीं छूटेग. मुख्यमंत्री ने इसे सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए कहा, ‘सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है कि असम में रह रहे किसी भारतीय नागरिक का नाम एनआरसी में नहीं छूटे.’
मालूम हो कि पिछले दिनों एनआरसी का आखिरी मसौदा पेश किया गया था. जिसमें लगभग 30 से 40 लाख लोगों के नाम सूची में नहीं थे. इसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला भी किया. हालांकि सरकार का कहना है कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है. वह अपनी शिकायत दर्ज कर अपनी नागरिकता साबित कर सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.