live
S M L

पाकिस्तान में बाइक पार्क करते हुए ये सलमान खान जैसा कौन है?

इस शख्स की शक्ल सलमान खान से इतनी मिलती जुलती है कि लोग इसे सलमान खान ही समझ रहे हैं

Updated On: Jan 21, 2019 06:23 PM IST

FP Staff

0
पाकिस्तान में बाइक पार्क करते हुए ये सलमान खान जैसा कौन है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपको ये गलतफहमी हो सकती है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों पाकिस्तान के करांची में हैं. लेकिन वास्तविकता में ये सलमान नहीं सलमान के हमशक्ल हैं. वीडियो में दिख रहे इस शख्स की शक्ल, हेयरस्टाइल और बॉडी लैंग्वेज सब कुछ सलमान जैसी है.

सलमान के हमशक्ल के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. चौदह सेकंड की क्लिप में यह शख्स फुल स्लीव वाली ग्रे टीशर्ट पहने मोटरबाइक पर बैठा है. वीडियो से एक आवाज आ रही है, जिसमें 'सलमान खान बोल्टन मार्केट सीधे बाइक बाहर निकालता है'.

इस शख्स की शक्ल सलमान खान से इतनी मिलती जुलती है कि लोग इसे सलमान खान ही समझ रहे हैं. वीडियों में यह शख्स बाजार में सड़क के किनारे खड़ा नजर आ रहा है.

हालांकि सलमान का यह पहला हमशक्ल नहीं है, जो पाकिस्तान का रहने वाला है. हुसैन सलीम पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है. हुसैन सलमान खान के फैन तो हैं ही, बल्कि उनके हमशक्ल भी हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो में, 'हुसैन सलीम (सलमान खान) अभिनेता / मॉडल / फिल्मस्टार.' लिखा है. उन्हें पाकिस्तान के अनौपचारिक सलमान खान के रूप में जाना जाता है.

हुसैन वही व्यक्ति हैं जिसने 2015 की सुनवाई के दौरान पुलिस को सलमान खान की जगह खुद जेल जाने की बात कही थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi