live
S M L

हिरण शिकार मामला: सलमान को 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश

18 साल पुराने इस केस में सलमान के अलावा अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी आरोपी हैं.

Updated On: Jan 25, 2017 11:29 AM IST

FP Staff

0
हिरण शिकार मामला: सलमान को 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश

काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होंगे. बुधवार को जोधपुर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया है. सलमान के साथ ही इस मामले के बाकी आरोपियों की भी पेशी होगी. 18 साल पुराने इस केस में सलमान के अलावा अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी आरोपी हैं.

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार का रसूख और कोर्ट का इंतजार

इससे पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जोधपुर की अदालत ने 18 जनवरी को ही सलमान को बरी किया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुकदमा चलाने की मंजूरी देना एक ‘नासमझ कदम’ था. अदालत ने साथ ही कहा कि सलमान को इसके लिए बेवजह तकलीफों का सामना करना पड़ा.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने 102 पन्ने के आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष सलमान के समय सीमा पूरी कर चुके लाइसेंस के साथ हथियार रखने एवं उसका इस्तेमाल करने के आरोप साबित नहीं कर सका. 51 साल के अभिनेता अपनी बहन अलवीरा के साथ अदालत में मौजूद थे.

क्या है हिरण शिकार मामला?

बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान के साथ अन्य फिल्मी सितारे पिछले 18 साल से जिस हिरण शिकार मामले में फंसे हैं, वो जोधुपर में 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का है.

Activists from an animal rights organisation hold up posters in Bombay, October 26 denouncing the killing of six black bucks, an endangered species of deer by film actor Salman Khan who along with actresses Neelam, Tabu and Sonali Bendre and actor Saif Ali Khan is supposed to have gone hunting in the west Indian state of Rajasthan. Salman Khan who was arrested is now out on bail and will be sentenced to six years imprisionment if convicted.

काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ प्रदर्शन. फोटो: रायटर्स

यह भी पढ़ें:सलमान खान आर्म्स एक्ट फैसले का सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक

आरोप है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथियों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए और सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi