काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होंगे. बुधवार को जोधपुर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया है. सलमान के साथ ही इस मामले के बाकी आरोपियों की भी पेशी होगी. 18 साल पुराने इस केस में सलमान के अलावा अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी आरोपी हैं.
Salman Khan Blackbuck poaching case: Jodhpur Court defers hearing in the case till January 27.
— ANI (@ANI_news) January 25, 2017
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार का रसूख और कोर्ट का इंतजार
इससे पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जोधपुर की अदालत ने 18 जनवरी को ही सलमान को बरी किया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुकदमा चलाने की मंजूरी देना एक ‘नासमझ कदम’ था. अदालत ने साथ ही कहा कि सलमान को इसके लिए बेवजह तकलीफों का सामना करना पड़ा.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने 102 पन्ने के आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष सलमान के समय सीमा पूरी कर चुके लाइसेंस के साथ हथियार रखने एवं उसका इस्तेमाल करने के आरोप साबित नहीं कर सका. 51 साल के अभिनेता अपनी बहन अलवीरा के साथ अदालत में मौजूद थे.
क्या है हिरण शिकार मामला?
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान के साथ अन्य फिल्मी सितारे पिछले 18 साल से जिस हिरण शिकार मामले में फंसे हैं, वो जोधुपर में 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का है.
यह भी पढ़ें:सलमान खान आर्म्स एक्ट फैसले का सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक
आरोप है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथियों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए और सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.