बीजेपी के विवादित सांसद साक्षी महाराज ने बलात्कार मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का बचाव किया है. साक्षी महाराज ने राम रहीम को सीधा सादा इंसान बताते हुए कहा कि आरोप एक व्यक्ति ने लगाया है जबकि डेरा प्रमुख के करोड़ों अनुयायी हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या करोड़ों अनुयायी गलत हैं?
देश की अदालतों पर सवाल उठाते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जामा मस्जिद के इमाम को क्यों नहीं तलब करता? उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद ने कहा, ‘राम रहीम सीधे सादे हैं, तो उन्हें बुला लो. यह सवाल खड़े करता है.’ बीजेपी नेता ने कहा, ‘हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जामा मस्जिद के इमाम को क्यों नहीं तलब करता? वह रिश्तेदार हैं क्या?’
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 साल पुराने साध्वी यौन शोषण मामले का दोषी करार दिया है. डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थक आक्रामक हो गए, समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा समेत पांच राज्यों में जमकर उत्पात मचाया है. समर्थकों द्वारा फैलाई हिंसा में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.