दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की दो दिन से चली आ रही हड़ताल खत्म हो गई है. आंदोलनकारी डॉक्टरों ने सोमवार शाम अपनी हड़ताल वापस ले ली और काम पर वापस लौट आए.
रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल वापस ली. बैठक में प्रशासन मेडिकल संस्थान में सुरक्षा बढ़ाने की उनकी मांग पर राजी हो गया. जिसके तहत फौरी इंतजाम के तौर पर 18 मार्शलों को तैनात करने का फैसला किया गया.
#UPDATE Delhi: Resident Doctors of Safdarjung hospital call off strike after meeting with Additional Secretary, Ministry of Health and Family Welfare. https://t.co/T83KSH7mvz
— ANI (@ANI) January 14, 2019
इस बैठक के विवरण में कहा गया है कि इसके अलावा, अस्पताल 30 अतिरिक्त मार्शलों की तैनाती के लिए एक प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को मंजूरी के लिए सौंपेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी के अतिरिक्त 100 सुरक्षाकर्मियों को तुरंत तैनात किया जाएगा. साथ ही एक समिति गठित की जाएगी जो अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड और मार्शल की जरूरी संख्या का आकलन करके दो हफ्ते में रिपोर्ट देगी.
इससे पहले, सोमवार को डॉक्टरों के दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहने की वजह से अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रही.
बता दें कि बीते शनिवार को इलाज के लिए आए दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के बेटे ने एक डॉक्टर को कथित रूप से मुक्का मार दिया था. इसके बाद डॉक्टर अपने सहकर्मी के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए थे.
रेजिडेंट डॉक्टरों की इस हड़ताल पर पुलिस ने कहा था कि सफदरजंग एन्क्लेव थाने में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र का बेटा अक्षय कुमार अपने दोस्त राजेश के साथ रविवार सुबह अस्पताल गया था. अक्षय के पेट में दर्द था. इस दौरान उसकी वहां डॉक्टर से विवाद हो गया था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.