केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सीबीआई ने महाराष्ट्र में तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कथित मुख्य शूटर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के निवासी सचिन प्रकाशराव आंदुरे को पुणे में शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया. रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया. बाद में उसे 26 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Pune: Sachin Andure an accused in 2013 Dabholkar murder case sent to CBI custody till 26 August. He was arrested by Central Bureau of Investigation yesterday #Maharashtra pic.twitter.com/IqhzU8Clba
— ANI (@ANI) August 19, 2018
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि आंदुरे भी उन शूटरों में था जिसने 20 अगस्त 2013 को दिन दहाड़े दाभोलकर पर गोलियां चलाई थी. दाभोलकर पर उस वक्त गोलियां चलाई गई थी जब वह सुबह टहलने निकले थे.
इससे पहले सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में सारंग अकोलकर और विनय पवार का नाम कथित शूटर के तौर पर उल्लेख किया था. दोनों फरार हैं. इस उल्लेख और एजेंसी के नए दावे कि आंदुरे भी शूटरों में एक था, के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि जांच अभी चल रही है. दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चला रहे थे.
After his murder,3 more murders took place in similar way.Investigation agencies say all 4 killings have common link. It's a bigger plot.They were killed due to ideological differences: Mukta Dabholkar,daughter of deceased Narendra Dabholkar on shooter in his murder case arrested pic.twitter.com/BGCeLudXZT
— ANI (@ANI) August 19, 2018
दाभोलकर की बेटी मुक्ता दाभोलकर ने कहा, उनकी (पिता) हत्या के बाद तीन और हत्याएं हुई हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि सभी हत्याओं का एक दूसरे से लिंक है. यह बड़ी साजिश है. इन लोगों को वैचारिक मतभेद के चलते मारा गया.
(भाषा से इनपुट)
हालांकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के काम कर रही थी.
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है