भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर पहुंचे चार ट्रांसजेंडर्स को भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. केरल पुलिस ने रविवार को इन ट्रांसजेंडर्स को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. इसकी वजह बताते हुए पुलिस ने कहा कि अगर ट्रांसजेंडर्स महिलाओं के कपड़ो में अंदर जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
इन चार ट्रांसजेंडर्स की पहचान अनन्या, त्रिपुटी, अवंतिका और रंजू के रूप में हुई है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इन चार ट्रांसजेंडर्स ने भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए काफी कोशिश की. लेकिन उन्हें एरुमेली पुलिस स्टेशन पर रोक दिया गया.
ट्रांसजेंडर्स ने बताया कि उन्हें कहा गया कि अगर वो महिलाओं के कपड़ों में अंदर जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें रोक दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने पुरुषों के कपड़ें पहने तो पुलिस फिर अपनी बात से मुकर गई और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. एक ट्रांसजेंडर अनन्या ने कहा, 'पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है. वह हमसे अपराधियों की तरह बात करते हैं.'
30 से ज्यादा महिलाओं का ग्रुप जाएगा सबरीमाला मंदिर
वहीं दूसरी तरफभगवान अयप्पा के दर्शन के लिए 30 से ज्यादा महिलाओं के एक ग्रुप चेन्नई से सबरीमाला जाने के संकल्प लिया है. वे सब मंदिर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं. इन ग्रुप की सभी महिलाओं की उम्र 35 से 40 साल के बीच है और यह एक ऐसे संगठन से हैं जो बच्चों और महिलाओं के कल्याण से जुड़े काम करता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.