live
S M L

सबरीमाला विवाद: पुलिस प्रोटेक्शन के लिए चार महिलाएं पहुंची हाई कोर्ट

चार महिलाएं केरल हाई कोर्ट पहुंची हैं, उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में दाखिल होने की इजाजत दे दी है, लिहाजा पुलिस प्रोटेक्शन मिले

Updated On: Oct 23, 2018 07:09 PM IST

FP Staff

0
सबरीमाला विवाद: पुलिस प्रोटेक्शन के लिए चार महिलाएं पहुंची हाई कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सबरीमाला में महिलाएं दाखिल नहीं हो पा रही हैं. मंदिर में महिलाओं की एंट्री रोकने के लिए हजारों लोग मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में चार महिलाओं ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन चार महिलाओं में दो वकील हैं.

इन महिलाओं पुलिस प्रोटेक्शन की मांग करते हुए केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका दावा है कि सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को मंदिर में दाखिल होने की अनुमति दी है.

बंद हुए मंदिर के कपाट

सबरीमाला मंदिर में ‘दर्शन’ के आखिरी दिन सोमवार 22 अक्टूबर को ‘रजस्वला’ आयुवर्ग की एक और महिला ने मंदिर में प्रवेश का प्रयास किया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा. वहीं रात में मंदिर का प्रवेशद्वार बंद होने से पहले ‘रजस्वला’ आयुवर्ग की और महिलाओं के मंदिर आने का प्रयास करने की खबरों के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि दलित कार्यकर्ता बिंदू पहाड़ी पर स्थित सबरीमाला मंदिर की तलहटी में स्थित पम्बा की ओर बढ़ रही थी. पम्बा से ही श्रद्धालु मंदिर के लिए पांच किलोमीटर की चढ़ाई शुरू करते हैं. दलित कार्यकर्ता को उनके अनुरोध पर पुलिस संरक्षण प्रदान किया गया.

बिंदू केरल राज्य परिवहन निगम की बस में पुलिसकर्मियों के साथ सफर कर रही थी. जब बस पम्बा पहुंचने वाली थी, 'नैष्ठिक ब्रह्मचारी' के मंदिर में 10 से 50 साल की आयु वर्ग की लड़कियों व महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे श्रद्धालुओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सड़क बाधित कर दी और उन्हें बस से उतरने के लिए बाध्य कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi