केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख दे दी है. कोर्ट इन याचिकाओं पर 13 नवंबर को सुनवाई करेगा.
Supreme Court to hear on November 13 the petitions seeking a review of the verdict that allowed entry of women of all ages in #SabarimalaTemple
— ANI (@ANI) October 23, 2018
बता दें कि सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से महिलाओं के प्रवेश को इजाजत दी गई है, जिस पर मंदिर के बोर्ड के अलावा कई संगठनों की ओर से कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई है, जिन पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा कि वो सुने जाने योग्य हैं या नहीं और अगर हैं तो उनकी सुनवाई कब होगी.
कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह केरल के सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उसके फैसले के खिलाफ दाखिल की गई पुनर्विचार याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की तारीख पर मंगलवार को फैसला करेगा.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एस.के. कौल की बेंच ने वकील मैथ्यूज जे नेदुंपरा की इस दलील पर विचार किया कि संवैधानिक पीठ के फैसले पर फिर से विचार की मांग कर रही उनकी याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.
पीठ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि 19 पुनर्विचार याचिकाएं लंबित हैं. हम कल तक फैसला करेंगे.’
नेदुंपरा राष्ट्रीय अयप्पा श्रद्धालु संगठन की ओर से दाखिल याचिका पर वकील के तौर पर पेश हुए और मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया. पांच सदस्यों वाली संविधान पीठ ने 4:1 के अनुपात से फैसला सुनाया था कि सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी जाए.
बीते नौ अक्टूबर को कोर्ट ने नेदुंपरा की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था. पीठ ने कहा था कि दशहरा के अवकाश के बाद ही पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है और यह सुनवाई ओपन कोर्ट में न होकर कक्ष में होगी.
राष्ट्रीय अयप्पा श्रद्धालु संगठन के अलावा नायर सेवा समाज (एनएसएस) ने भी याचिका दायर कर शीर्ष अदालत के 28 सितंबर के फैसले पर फिर से विचार की मांग की है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भी सबरीमाला मंदिर में महिला श्रद्धालुओं को प्रदर्शनकारियों ने प्रवेश नहीं करने दिया. सोमवार को पांच दिन के पूजन समारोह के बाद मंदिर बंद भी हो गया. अब मंदिर दोबारा 16 नवंबर को खुलेगा.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.