अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है जब सबरीमाला मंदिर बोर्ड देश की सर्वोच्च अदालत का हुक्म बजाते हुए सभी उम्र की महिलाओं को एंट्री देने वाला है. लेकिन इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. आश्चर्यजनक रूप से सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के विरोध में केरल की महिलाएं खड़ी हैं. सोमवार को मंदिर के नजदीक हजारों की संख्या में महिलाओं ने प्रोटेस्ट मार्च किया. इस प्रोटेस्ट मार्च में कई धार्मिक संगठन भी शामिल हुए. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध चलाए गए प्रदर्शनों को 'सेव सबरीमाला' का नाम दिया गया है.
मंदिर की देखभाल करने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड मंदिर दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक भी करने वाला है. इनमें पंडालाम राजपरिवार और भगवान अयप्पा के भक्त भी शामिल हैं.
We will not allow any one take law & order in their hands. The government will ensure facilities to devotees to go to #SabarimalaTemple and offer prayers. Government will not submit a review petition. We've said in court that we'll implement the order: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/TgyZnc0xOO
— ANI (@ANI) October 16, 2018
वहीं मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर राज्य सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सीएम पिनराई विजयन ने कहा है कि राज्य सरकार तय करेगी की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए. पिनराई विजयन ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि राज्य सरकार तय करेगी कि कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करने पाए. उनका कहना था कि सरकार सबरीमाला मंदिर के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा नहीं होने देगी.
Kerala: Pilgrims begin arriving in Pampa as #SabarimalaTemple is set to open tomorrow. pic.twitter.com/b3gfVi2aRB
— ANI (@ANI) October 16, 2018
इससे इतर बुधवार से मंदिर खुलने के मद्देनजर बड़ी संख्या में सबरीमाला मंदिर के भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. मंदिर बोर्ड से लेकर स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं की सहूलियतों का खयाल रख रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.