live
S M L

सबरीमाला विवाद: देवासम बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से आदेश लागू करने का मांगा वक्त

केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर मामला दिन-ब-दिन गर्माता जा रहा है.

Updated On: Nov 19, 2018 04:06 PM IST

FP Staff

0
सबरीमाला विवाद: देवासम बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से आदेश लागू करने का मांगा वक्त

केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर मामला दिन-ब-दिन गर्माता जा रहा है. वहीं अब इस मामले में देवासम बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर समय की मांग की है. त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) सबरीमाला मंदिर का प्रबंधन करता है.

देवासम बोर्ड के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के जरिए दिए गए आदेश को लागू करने में थोड़े और समय की मांग की गई है.

वहीं रविवार रात सबरीमाला मंदिर में प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. इस मामले में 70 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में लोगों ने केरल के कई जगहों पर प्रदर्शन किया. इस हिरासत के खिलाफ बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

पुलिस के जरिए की गई इस कार्रवाई की बीजेपी और कांग्रेस ने निंदा की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है.

क्या है सबरीमाला विवाद ?

केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 साल से 50 साल तक की आयु की महिलाओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मंदिर पर महिलाओं को प्रवेश का अधिकार दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी इस मंदिर में महिलाओं को जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi