live
S M L

रायन मर्डर केस: आरोपी छात्र के दोस्तों ने कहा- बदमाश लड़का है वो

छात्र के स्कूली दोस्तों ने दावा किया कि आरोपी नाबालिग उद्दंड है और स्कूल में भी अशिष्ट व्यवहार करता था

Updated On: Nov 09, 2017 09:46 AM IST

Bhasha

0
रायन मर्डर केस: आरोपी छात्र के दोस्तों ने कहा- बदमाश लड़का है वो

रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में पकड़े गए 11वीं के छात्र के बारे में उसके दोस्तों ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं. आरोपी छात्र के दोस्तों का कहना है कि वो अक्सर बदमाशियां करता था और किसी पर भी हाथ उठाने के लिए तैयार रहता था.

हालांकि छात्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह बात कही. वहीं सोहना के पॉश डिफेंस कॉलोनी इलाके में स्थित आरोपी छात्र के घर के बाहर ताला लटका हुआ पाया गया.

सीबीआई ने मंगलवार रात 16 वर्षीय छात्र को कथित तौर पर प्रद्युम्न की हत्या करने के मामले में पकड़ लिया था. इससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया क्योंकि हरियाणा पुलिस ने बच्चे की हत्या के मामले में एक स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया था.

छात्र के स्कूली दोस्तों ने दावा किया कि आरोपी नाबालिग उद्दंड है और स्कूल में भी अशिष्ट व्यवहार करता था.

उसकी कक्षा के एक छात्र ने कहा, ‘वह अपनी उम्र के आम लड़कों से अधिक भारी है और छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर अन्य छात्रों पर हाथ उठाने को तैयार रहता था.’ एक दूसरे दोस्त ने दावा किया, ‘वह पढ़ाई और खेल में बहुत अच्छा नहीं था.’ हालांकि उसके व्यवहार को लेकर उसके परिवार से संपर्क नहीं किया जा सका.

पीटीआई का एक संवाददाता जब उसके घर गया तो पड़ोसियों ने भी उसके आचरण को लेकर शिकायत की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi