डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चली गई है. 33 पैसे की गिरावट के साथ रुपए की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 73.24 के आंकड़े तक पहुंच गई. सोमवार को रुपए की कीमत 72.91 पर बंद हुई थी. रुपए की इस हालत पर कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.
मोदी जी को अब गिरते रुपये से कोई लेना देना नहीं है, मोदी जी को महंगे तेल से कोई लेना देना नहीं है, मोदी जी को किसानों के संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है,
जनता को ठग कर, मोदी जी सिर्फ सत्ता सुख चाहते थे।
उनके अच्छे दिन, जनता के बुरे दिन!
उलटी गिनती शुरु हो गई है! #RupeeAt73 pic.twitter.com/B7kAsmplJO
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 3, 2018
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी को अब गिरते रुपए से कोई लेना देना नहीं है, मोदी जी को महंगे तेल से कोई लेना देना नहीं है, मोदी जी को किसानों के संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है. जनता को ठग कर, मोदी जी सिर्फ सत्ता सुख चाहते थे.' उन्होंने कहा, 'उनके अच्छे दिन, जनता के बुरे दिन! उलटी गिनती शुरू हो गई है.'
बुधवार को बाजार खुलने के साथ एक डॉलर की कीमत 73 रुपए 34 पैसे पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन बुधवार को यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.