live
S M L

डॉलर के मुकाबले रुपया निचले स्तर पर, कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी को अब गिरते रुपए से कोई लेना देना नहीं है, मोदी जी को महंगे तेल से कोई लेना देना नहीं है

Updated On: Oct 03, 2018 01:58 PM IST

FP Staff

0
डॉलर के मुकाबले रुपया निचले स्तर पर, कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चली गई है. 33 पैसे की गिरावट के साथ रुपए की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 73.24 के आंकड़े तक पहुंच गई. सोमवार को रुपए की कीमत 72.91 पर बंद हुई थी. रुपए की इस हालत पर कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी को अब गिरते रुपए से कोई लेना देना नहीं है, मोदी जी को महंगे तेल से कोई लेना देना नहीं है, मोदी जी को किसानों के संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है. जनता को ठग कर, मोदी जी सिर्फ सत्ता सुख चाहते थे.' उन्होंने कहा, 'उनके अच्छे दिन, जनता के बुरे दिन! उलटी गिनती शुरू हो गई है.'

बुधवार को बाजार खुलने के साथ एक डॉलर की कीमत 73 रुपए 34 पैसे पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन बुधवार को यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi