दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके परिसरों पर आयकर विभाग के छापे के दौरान अधिकारियों को मिली नाकामी को छिपाने के लिए कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग जब्ती के संबंध में अफवाह फैला रहे हैं.
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के परिवहन मंत्री की ओर से जारी बयान में उनकी कानूनी सलाहकार टीम ने दावा किया कि उनके वसंत कुंज स्थित आवास से जो धन और कीमती सामान मिले हैं, उन सबका हिसाब है.
आयकर अधिकारियों ने कर नहीं चुकाने के सिलसिले में गहलोत से जुड़े कई ठिकानों पर तीन दिन तक छापेमारी की थी. अधिकारियों ने करीब 35 लाख रुपए नकद जब्त करने का दावा किया था.
गहलोत की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आयकर विभाग की पूरी तरह विफलता को छिपाने के लिए कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग जानबूझ कर गलत जानकारी फैला रहे हैं.’
इसमें दावा किया गया, ‘35 लाख रुपए बेहिसाब नकदी जब्त किए जाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जबकि सच यह है कि कैलाश गहलोत के परिसरों से केवल 11 लाख रुपये नकद मिले.’
इसमें यह दावा भी किया गया, ‘अन्य जो 24 लाख रुपए मिले , वो उनके बड़े भाई के परिवार के होने की बात कबूल की गयी है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.