आरएसएस कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना यूपी की गाजीपुर में घटित हुई. इसमें राजेश का भाई भी बुरी तरह घायल हो गया है. हालांकि अभी तक कातिलों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
#Visuals: RSS worker&local journalist Rajesh Mishra shot dead by bike-borne men at his shop in Ghazipur's Karanda,brother critically injured pic.twitter.com/if4wteIuBe
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
राजेश अपने भाई के साथ अपनी दुकान में बैठा हुआ था. शनिवार सुबह बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें राजेश की मौत हो गई और उसका भाई बुरी तरह घायल हो गया. घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Rajesh Mishra's brother, who was with him in the shop, critically injured.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
वहीं चार दिन पहले पंजाब के लुधियाना में भी एक 60 वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. पंजाब के रवींद्र गोसाई (60) सुबह शाखा से अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा 'हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और हमें विश्वास है कि आरोपी आज गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. राजेश मिश्रा की हत्या में 3 लोग शामिल थे.'
We have marked the suspects&believe they'll be arrested today: Anand Kumar, ADG Law & Order on RSS worker& journalist shot dead in Ghazipur pic.twitter.com/nHFAaNWlTI
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'