प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के दौरान राम मंदिर निर्माण का मुद्दा छाया हुआ है. इन सबके बीच विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धर्म संसद का आयोजन किया गया. वीएचपी की धर्म संसद में हिस्सा लेने के लिए मोहन भागवत भी पहुंचे. माना जा रहा है कि 1 फरवरी को इस धर्म संसद में राम मंदिर मुद्दे पर प्रस्ताव आ सकता है. वहीं आरएसएस के मोहन भागवत, प्रयागराज में वीएचपी के धर्म संसद में सबरीमाला मंदिर विवाद पर कहा- उसकी अपनी परंपरा रहती है लेकिन देशभर के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान इससे आहत होगा, ये विचार कोर्ट ने नहीं किया.
Mohan Bhagwat, RSS on #Sabarimala at VHP's Dharma Sansad in Prayagraj: Uski apni parampara rehti hai, lekin desh bhar ke croron Hinduon ki bhawanao ka samman isse aahaat hoga, yeh vichar court ne kiya nahi. pic.twitter.com/AM0Sl0B6CP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2019
मोहन भागवत ने आगे कहा- कोर्ट ने कहा महिला अगर प्रवेश चाहती है तो करने देना चाहिए. अगर किसी को रोका जाता है तो उसको सुरक्षा देकर जहां से सब दर्शन करते हैं वहां से ले जावा चाहिए. लेकिन कोई जाना नहीं चाह रहा है इसलिए श्रीलंका से लाकर पीछे के दरवाजे से घुसाया जा रहा है.
M Bhagwat:Court ne kaha mahila agar parvesh chahti hai to karne dena chaiye,agar kisiko roka jata hai to usko suraksha dekar jahan se sab darshan karte hain vahan se le jana chaiye.Lekin koi jana nahi chah raha hai isliye SriLanka se lakar,peeche ke darwaze se ghusaya ja raha hai pic.twitter.com/RZZSrMpq1k
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2019
वीएचपी की धर्म संसद से इतर प्रयागराज में संतों की धर्म संसद के दौरान ऐलान किया गया है कि संत समाज के लोग अगले महीने प्रयाग से अयोध्या के लिए कूच करेंगे. 'परमधर्म संसद' की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंदिर निर्माण के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की गई है. कोर्ट के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा गया है कि खेद का विषय है कि कुत्ते तक को तत्काल न्याय दिलाने वाले राम के देश में रामजन्मभूमि के मुकदमे को न्याय नहीं मिल रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.