live
S M L

आरएसएस के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया #MeToo का समर्थन

होसबोले ने महिला पत्रकार के समर्थन में ट्वीट किया है जिनका प्रताड़न किया गया है. यह ऐसे समय में किया गया है जब नरेंद्र मोदी सरकार पर केंद्रीय राज्य मंत्री एम.जे अकबर को हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है

Updated On: Oct 11, 2018 06:59 PM IST

FP Staff

0
आरएसएस के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया #MeToo का समर्थन

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने #MeToo मूवमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. यह कैंपेन वर्कप्लेस में यौन उत्पीड़न के खिलाफ चलाया जा रहा है. आरएसएस के जॉइंट सेक्रेटरी दत्तात्रेय होसबोले ने ट्विटर पर एक महिला की पोस्ट शेयर की है. महिला की इस पोस्ट में लिखा हुआ है 'आपको #MeToo मूमेंट में महिला पत्रकारों का समर्थन करने की जरूरत नहीं है जो अपनी आपबीती बता रही हैं. जरूरी नहीं कि इसमें पीड़ित महिला ही हो. आपको बस इतना पता होना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत है?'

इसे रीट्वीट करते हुए दत्तात्रेय होसबोले ने लिखा 'मुझे अच्छा लगा. उसने जो कुछ महसूस किया था उसे व्यक्त किया है..'

सह-सरकार्यवाह की तरह, सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह या जनरल सेक्रेटरी सुरेश 'भैय्याजी' जोशी आरएसएस में नंबर तीन हैं. होसबोले के अलावा संघ में पांच अन्य सह-सरकार्यवाह हैं, लेकिन वह अपने प्रभाव के चलते ज्यादा प्रचलित हैं.

एनडीटीवी के मुताबिक, होसबोले ने महिला पत्रकार के समर्थन में ट्वीट किया है जिनका प्रताड़न किया गया है. यह ऐसे समय में किया गया है जब नरेंद्र मोदी सरकार पर केंद्रीय राज्य मंत्री एम.जे अकबर को हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. करीब सात महिलाओं ने एम.जे अकबर पर आरोप लगाया है. इसमें से ज्यादातर महिलाएं पत्रकार हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi