live
S M L

RSS के लेक्चर सीरीज कार्यक्रम में राजनीतिक दल, मुस्लिम धर्मगुरु और 60 देशों के जुटेंगे प्रतिनिधि

3 दिन तक चलने वाले 'भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण' कार्यक्रम में मोहन भागवत संघ के विचार को रखेंगे. वो मौजूदा समय में राष्ट्रीय हितों के परिप्रेक्ष्य में कई समकालीन मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करेंगे

Updated On: Sep 16, 2018 05:23 PM IST

FP Staff

0
RSS के लेक्चर सीरीज कार्यक्रम में राजनीतिक दल, मुस्लिम धर्मगुरु और 60 देशों के जुटेंगे प्रतिनिधि

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सोमवार से लेक्चर सीरीज शुरू होने जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम 'भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण' का दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत संघ के विचार को रखेंगे. साथ ही मौजूदा समय में राष्ट्रीय हित के परिप्रेक्ष्य में कई समकालीन मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करेंगे.

इस लेक्चर सीरीज को संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे. इस दौरान वो लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे. इस कार्यक्रम में आरएसएस ने देश की तमाम राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ उन क्षेत्रीय पार्टियों को भी आमंत्रित किया है जिनकी राज्यों में पकड़ है, और वो आरएसएस की लगातार आलोचना करते रहते हैं.

RSS Training

संघ ने भविष्य का भारत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया है. हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कहा है कि जब तक आरएसएस की सोच में बदलाव नहीं होगा तब तक उसके किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने का कोई भी औचित्य नहीं है.

आरएसएस की ओर से 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों को शामिल होने का न्योता भेजा गया है. हालांकि इसमें भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया है. पाकिस्तान को उसके आतंकवादी हरकतों के समर्थन और सीमा पर भारतीय जवानों की हत्या में शामिल होने के लिए इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है. हालांकि चीन को इस कार्यक्रम के लिए बुलावा भेजा गया है. इसकी वजह भारत और चीन में काफी संस्कृतिक समानताएं होना है.

डिप्लोमेटिक मिशन और राजनीतिक पार्टियों के अलावा संघ ने अपने कार्यक्रम में उद्योग जगत, मीडिया और अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भी बुलावा भेजा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi