राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सोमवार से लेक्चर सीरीज शुरू होने जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम 'भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण' का दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत संघ के विचार को रखेंगे. साथ ही मौजूदा समय में राष्ट्रीय हित के परिप्रेक्ष्य में कई समकालीन मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करेंगे.
— RSS (@RSSorg) September 15, 2018
इस लेक्चर सीरीज को संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे. इस दौरान वो लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे. इस कार्यक्रम में आरएसएस ने देश की तमाम राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ उन क्षेत्रीय पार्टियों को भी आमंत्रित किया है जिनकी राज्यों में पकड़ है, और वो आरएसएस की लगातार आलोचना करते रहते हैं.
संघ ने भविष्य का भारत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया है. हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कहा है कि जब तक आरएसएस की सोच में बदलाव नहीं होगा तब तक उसके किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने का कोई भी औचित्य नहीं है.
— RSS (@RSSorg) September 16, 2018
आरएसएस की ओर से 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों को शामिल होने का न्योता भेजा गया है. हालांकि इसमें भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया है. पाकिस्तान को उसके आतंकवादी हरकतों के समर्थन और सीमा पर भारतीय जवानों की हत्या में शामिल होने के लिए इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है. हालांकि चीन को इस कार्यक्रम के लिए बुलावा भेजा गया है. इसकी वजह भारत और चीन में काफी संस्कृतिक समानताएं होना है.
डिप्लोमेटिक मिशन और राजनीतिक पार्टियों के अलावा संघ ने अपने कार्यक्रम में उद्योग जगत, मीडिया और अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भी बुलावा भेजा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.