live
S M L

RRB Group D Result Date 2019: नतीजे अब इस दिन होंगे जारी, नई डेट जानने के लिए करें क्लिक

RRB Group D Result Date 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) इसी हफ्ते Group D recruitment examinations के नतीजे घोषित करेगा

Updated On: Feb 12, 2019 10:17 AM IST

FP Staff

0
RRB Group D Result Date 2019: नतीजे अब इस दिन होंगे जारी, नई डेट जानने के लिए करें क्लिक

RRB Group D Result Date 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) इसी हफ्ते Group D recruitment examinations के नतीजे घोषित करेगा. जहां पहले कहा जा रहा था कि नतीजों का ऐलान 12 या 13 फरवरी के बीच हो सकता है. वहीं अब कहा जा रहा है कि नतीजे 17 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, Gropu D examinations के नतीजे 17 फरवरी को जारी किए जाएंगे.

RRB के अधिकारी अंगराज मोहन ने कहा है कि नतीजे 17 फरवरी को जारी होंगे. मोहन ने कहा है कि नतीजों में किसी तरह की गड़बड़ न हो इसके लिए बोर्ड समय ले रहा है. RRB Group D examinations के नतीजे रविवार, 17 फरवरी, 2019 को जारी कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि 17 सितंबर, 2018 से 17 दिसंबर, 2018 के बीच कंडक्ट कराए गए एग्जाम में करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. Group D CBT (computer-based test) रिजल्ट के नतीजों के बाद RRB शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) कंडक्ट कराएगा.

ऐसे कर सकते हैं चेक

- अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं

RRB Ahmedabad, RRB Ajmer, RRB Allahabad, RRB Bangalore, RRB Bhopal, RRB Bhubaneshwar, RRB Bilaspur, RRB Chandigarh, RRB Chennai, RRB Gorakhpur, RRB Guwahati, RRB Jammu, RRB Kolkata, RRB Malda, RRB Mumbai, RRB Muzaffarpur, RRB Patna, RRB Ranchi, RRB Secunderabad, RRB Siliguri, RRB Thiruvananthapuram

- वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करें

-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

RRB Group D Results: Full list of websites

- RRB Guwahati- www.rrbguwahati.gov.in

- RRB Jammu - www.rrbjammu.nic.in

- RRB Kolkata - www.rrbkolkata.gov.in

- RRB Malda - www.rrbmalda.gov.in

- RRB Mumbai - www.rrbmumbai.gov.in

- RRB Muzaffarpur - www.rrbmuzaffarpur.gov.in

- RRB Patna - www.rrbpatna.gov.in

- RRB Ranchi - rrbranchi.gov.in

- RRB Secunderabad - rrbsecunderabad.nic.in

- RRB Ahmedabad - www.rrbahmedabad.gov.in

- RRB Ajmer - rrbajmer.gov.in

- RRB Allahabad - rrbald.gov.in

- RRB Bangalore - rrbbnc.gov.in

- RRB Bhopal - www.rrbbpl.nic.in

- RRB Bhubaneshwar - www.rrbbbs.gov.in

- RRB Bilaspur - www.rrbbilaspur.gov.in

- RRB Chandigarh - www.rrbcdg.gov.in

- RRB Chennai - www.rrbchennai.gov.in

- RRB Gorakhpur - www.rrbguwahati.gov.in

- RRB Siliguri - www.rrbsiliguri.org

- RRB Thiruvananthapuram - rrbthiruvananthapuram.gov.in

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi