live
S M L

RRB recruitment 2018: 90 हजार पदों पर भर्ती, आगे बढ़ी आवेदन की तारीख

ग्रुप सी के सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों के लिए सामान्य कोटे की आयु सीमा भी बढ़ी है

Updated On: Mar 05, 2018 03:43 PM IST

FP Staff

0
RRB recruitment 2018: 90 हजार पदों पर भर्ती, आगे बढ़ी आवेदन की तारीख

साल 2018 के लिए रेलवे में 90,000 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसे रेलवे में आई हुई अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी बताया जा रहा है. इसमें लोको पायलट, टेक्नीशियन से लेकर ट्रेक मेंटेनर, प्वॉइंट्स मैन, हेल्पर, गेटमैन आदि शामिल हैं. इसके लिए अप्लाई करने की तारीख आगे बढ़ गई है. पहले ये तारीख 12 मार्च तक थी. अब रेलवे परीक्षा के लिए 31 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 10वीं या आईटाआई के प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. 10वीं पास छात्र या आईटाआई या फिर नेशनल अप्रेंटिंस सर्टिफिकट प्राप्त वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए उम्मीदवार indianrailwayrecruitment.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

ग्रुप सी के सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों के लिए सामान्य कोटे की आयु सीमा 28 से बढ़ाकर 30 साल कर दी गई है. वहीं ओबीसी के लिए ये आयु सीमा 31 से बढ़ाकर 33 करदी गई है और एससी-एससटी के लिए ये 33 से बढ़ाकर 35 साल कर दी गई है. इसी तरह ग्रुप डी में गैंगमैन, ट्रैकमैन, प्वांइटमैन, फिटर, वेल्डर, पोर्टर, गेटमैन जैसे पदों के लिए सामान्य कोटे के लिए अधिकतम आयु 31 से बढ़ाकर 33 कर दी गई है, ओबीसी के लिए 34 से बढ़ाकर 36 कर दी गई है और एससीएसटी के लिए 36 से बढ़ाकर 38 साल कर दी गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi