live
S M L

RRB Group D Exam 2018: हो जाएं तैयार, परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB Group D के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) कंडक्ट करा रहा है

Updated On: Oct 11, 2018 08:04 PM IST

FP Staff

0
RRB Group D Exam 2018: हो जाएं तैयार, परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB Group D के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) कंडक्ट करा रहा है. रेलवे ग्रुप डी सीबीटी का दौर 17 सितंबर, 2018 से शुरू हुआ था. जो कि दिसंबर 2018 तक चलेगा. जिन उम्मीदवारों को अभी तक एग्जाम डेट या सेंटर जैसी जानकारियां नहीं मिल पाईं हैं, वो आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

वहीं एग्जाम करीब आते देख उम्मीदवारों की टेंशन भी बढ़ गई है. सवाल कैसे पूछे जाएंगे, क्या पूछे जाएंगे, इसे लेकर उम्मीदवार परेशान हैं. लेकिन हम आपकी इस मुसीबत को कम करने जा रहे हैं, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि एग्जाम में आखिर सवाल कैसे पूछे जाएंगे. अब की बार कैसे करनी है होगी तैयारी. इसके लिए पढ़िए पिछले एग्जाम में पूछे गए कुछ सवाल...

सवाल: कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्शियम सिलिकेट का मिश्रण इनमें से क्या कहलाता है- A- ग्लास B- सीमेंट C- कंक्रीट D- गारा

किसके शासनकाल के दौरान मंत्रिपरिषद को ''अष्टप्रधान मंडल'' के नाम से जाना जाता था?

A- मराठा काल B- मौर्य काल C- काकातिय काल D- गुप्त काल

डेसिबल ईकाई का प्रयोग क्या मापने में होता है? A- प्रकाश B- ध्वनि C- भूकंप D- चारों में से कोई नहीं

भारत का मुख्य कानून अधिकारी कौन है? A- सचिव, कानून विभाग B- एटॉर्नी जनरल C- एडवोकेट जनरल D- सॉलिसिटर जनरल

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi