live
S M L

RRB Group D 2018: फिर से चालू हो गई है वेबसाइट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अब बेवसाइट फिर से शुरू हो गई है और 18,19, 20 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Updated On: Sep 18, 2018 04:06 PM IST

FP Staff

0
RRB Group D 2018: फिर से चालू हो गई है वेबसाइट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रेलवे ग्रुप डी 2018 की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं.  इस परीक्षा के लिए आवेदकों का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. हालांकि इसी बीच रेलवे के ए़डमिट कार्ड जारी करने वाली वेबसाइट ठप पड़ गई थी. ऐसे में कई आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे. हालांकि अब बेवसाइट फिर से शुरू हो गई है और 18,19, 20 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

दरअसल  RRB Group D Admit Card डाउनलोड करने के लिए आवेदक जैसे ही www.indianrailways.gov.in वेबसाइट खोलता तो वहां टू मैनी यूजर्स लिखा आता और इस वजह से आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब वह वेबसाइट पर जा कर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Group D Admit Card डाउनलोड करने के लिए अपने क्षेत्र की RRB website पर जाएं. इस लिंक rrcb.gov.in/rrbs.html की मदद से आप आसानी से अपने क्षेत्र की आरआरबी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट पर Download E-Call Letter का विकल्प होगा. इस पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा. जहां आवेदक की आईडी और पासवर्ड की जानकारी मांगी जाएगी.

अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉगइन करें. लॉगइन करने के बाद आपका RRB Group D Admit Card स्क्रीन पर होगा. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट भी करवा सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें मौजूद सारी जानकारियां चेक कर लें. अगर आपको इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत दिखे तो सीधे आरआबी हेल्पडेस्क पर अपनी समस्या के बारे में बताएं.

Tags: check rrb group d exam date city shiftdownload rrb group d 2018 admit cardindianrailways.gov.inrailway group d admit card 2018railway group d exam dateRRBrrb group drrb group d admit cardRRB Group D Admit Card 2018rrb group d admit card downloadRRB Group D admit cards 2018RRB Group D e call letterRRB Group d examrrb group d exam centerrrb group d exam daterrb group d exam date 2018rrb group d exam date 2018 admit cardrrb group d exam date 2018 detailsrrb group d mock testrrb group d recruitment 2018RRB helpdeskRRB Recruitment 2018rrb.gov.inrrbald.gov.inrrbpatna.gov.inआरआरबीआरआरबी एडमिट कार्डआरआरबी ग्रुप डीआरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेटआरआरबी ग्रुप डी परीक्षा डिटेल्स जारीआरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथिआरआरबी ग्रुप डी प्रवेश पत्रआरआरबी ग्रुप डी मॉक टेस्टआरआरबी भर्ती 2018परीक्षा शहर और तारीख की सूचनाररब ग्रुप डीररब ग्रुप डी एग्जाम लॉग इन जारीरेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्डरेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथिरेलवे भर्ती 2018
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi