live
S M L

रोटोमैक मामला: विक्रम कोठारी के खिलाफ दाखिल 6 चार्जशीट

इससे पहले आयकर अधिकारियों ने रोटोमैक समूह और उसके प्रवर्तकों की चार अचल संपत्तियां जब्त की थी

Updated On: Feb 27, 2018 11:32 AM IST

Bhasha

0
रोटोमैक मामला: विक्रम कोठारी के खिलाफ दाखिल 6 चार्जशीट

आयकर विभाग ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ कथित टेक्स चोरी के मामले में छह चार्जशीट दाखिल किए हैं.

अभियोजन की शिकायतें लखनऊ में विशेष अदालत में आयकर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई हैं.

इससे पहले आयकर अधिकारियों ने रोटोमैक समूह और उसके प्रवर्तकों की चार अचल संपत्तियां जब्त की थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में विभिन्न बैंकों में समूह के 14 बैंक खातों को भी जब्त किया गया था.

समूह से 106 करोड़ रुपए के बकाया कर की वसूली के लिए ये संपत्तियां जब्त की गई हैं.

कोठारी पर क्या हैं आरोप

सीबीआई ने कोठारी, उनकी पत्नी साधना और बेटे राहुल कोठारी पर लोन की रकम डायवर्ट करने का आरोप लगाया था. ये सभी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं.

एजेंसी ने 18 फरवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर केस रजिस्टर किया था. बैंक ऑफ बड़ौदा उस कंसोर्टियम का हिस्सा है, जिसने कोठारी को लोन दिया है. बैंक ने सीबीआई से निवेदन किया था कि कोठारी परिवार के पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएं ताकि वे भाग ना सकें. विक्रम कोठारी पर यह आरोप है कि वह पिछले कई साल से लोन डिफॉल्ट कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi